बेगूसराय। कृषि टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को कारगिल भवन में डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, कृषि पदाधिकारी तथा लघु सिंचाई एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीएम ने कहा कि बेगूसराय जिला में खरीफ में अभी तक औसत से 60 प्रतिशत कम वर्षा एवं सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा डीजल अनुदान देने की योजना स्वीकृत किया गया है। किसानों के लिए ऑनलाईन आवेदन का पोर्टल 22 जुलाई से खोल दिया गया है। प्रखंड स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि पदाधिकारी तीन दिनों के अंदर किसानों के साथ बैठक करें।
डीजल अनुदान से संबंधित सभी प्रावधानों की सूचना जनप्रतिनिधियों एवं किसानों के लिए बने ह्वाट्सएप ग्रुप पर डालें। जिससे अधिक-से-अधिक किसानों को डीजल आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जा सके। विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि कृषि फीडरों को 12 घंटे सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति करें।
वहीं, फीडर वार किसानों को दिए गए कनेक्शन एवं लंबित कनेक्शन का प्रतिवेदन अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को विद्युत या अन्य तकनीक कारणों से खराब नलकूप को जल्द ठीक कराकर चालू कराने का निर्देश दिया गया। पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को सूखे के कारण जल स्तर के प्रभाव की जानकारी अगली बैठक में देने का निर्देश दिया गया।