भरतपुर । भरतपुर के हलैना थाना इलाके के आमोली टोल प्लाजा पर कृपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप की 12 जुलाई को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप हत्याकांड को लेकर अब भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भरतपुर में पुलिस कस्टडी में ले जाये जा रहे, गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड से कांग्रेस सरकार के जंगलराज में एक और अध्याय जुड़ गया है। जब आप राजस्थान में थानों में फायरिंग व गैंगवार की घटनाएं नहीं रोक पाए। ऐसे में रोडवेज बस में अपराधियों को लेकर जाना तथा बस की सूचना कुलदीप के विरोधियों तक पहुंचना ये प्रशासन, सरकार की मिलीभगत के बिना कैसे संभव है? भरतपुर की यह घटना बदहाल कानून व्यवस्था का निकष्टम उदाहरण है। जिससे स्पष्ट है कि, प्रदेश में माफियाओं व कुख्यात अपराधियों के आगे सरकार नतमस्तक है, जनता को सुरक्षा चाहिए, झूठी गारंटी नहीं।

भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, राजस्थान की कांग्रेस सरकार कितनी डरपोक है, इसका में एक उदाहरण देता हूं। भाजपा नेता का मर्डर होता है। मर्डर के मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है। पुलिस भाजपा नेता के हत्यारे को एक साधारण बस में कोर्ट लेकर जा रही थी। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग बस के अंदर घुसे और पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंकी और 7 से 8 लोगों ने मुख्य आरोपी को गोलियों से भूनकर छलनी कर दिया। वह व्यक्ति क्या बोलने वाला था कोर्ट में, क्या सच उगलने वाला था। कौनसा बड़ा व्यक्ति जिसने भाजपा नेता का मर्डर करवाया उसका नाम सामने आने वाला था। गृह मंत्री ने पुलिस को क्या आदेश दिए, पुलिस मजबूत है, लेकिन पुलिस को क्या आदेश दिए कि, आरोपियों को एक साधारण बस में ले जाना, अपनी आंखें खोलकर रखना मिर्च फेंकेंगे, कुछ मत करना किसी और को गोली नहीं लगी। किसको बचाया जा रहा है, राजस्थान की जनता की आंख में धूल झोंकी जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version