-2019 के कैबिनेट निर्णय के आलोक में अविलंब सर्वे कराने की मांग
-सरकार को गुमराह कर रहे हैं अफसर, पर आदिवासी अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे और हर हाल में जीतेंगे भी
आजाद सिपाही संवाददाता
लातेहार। पूर्व मंत्री, राज्य समन्वय समिति के सदस्य और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि लातेहार और झारखंड में आदिवासियों की जमीन को किसी भी हाल में लूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि लातेहार में जमीन संबंधी समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी प्रशासन की है, लेकिन दुर्भाग्य से अफसर समस्याओं को उलझा ही रहे हैं। वे मनमानी ही नहीं कर रहे, बल्कि सरकार को भी गुमराह कर रहे हैं। आदिवासी न केवल अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे, बल्कि हर हाल में जीतेंगे भी। वह आदिवासी सामाजिक सभा द्वारा गुरुवार को उदयपुरा में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लातेहार के विविध अंचलों में जमीन के पुन: व्यापक सर्वे के लिए चार साल पहले ही आदेश दिया जा चुका है, पर अब तक शुरूआत भी नहीं हुई। 18 अगस्त, 2019 को झारखंड कैबिनेट के निर्णय के बाद संकल्प जारी कर दिये गये आदेश की खुलेआम अवहेलना हो रही है।
बंधु तिर्की ने कहा कि आदिवासियों-मूलवासियों के हितों को भी कुचला जा रहा है। भूमि दस्तावेजों में वैसे लोगों के नाम दर्ज किये जा रहे हैं, जिनका उस जमीन से कोई नाता नहीं है। संबंधित अंचल अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्य शैली पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व भी लातेहार में टाना भगतों के शांतिपूर्ण आंदोलन को अलग रंग देकर अनेक टाना भगतों को गिरफ्तार किया गया, जबकि महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी टाना भगतों की देशभक्ति और अहिंसा पर किसी भी हाल में संदेह नहीं किया जा सकता।
बंधु तिर्की ने कहा कि लातेहार नगर परिषद को छोड़कर पूरा जिला पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत अधिसूचित क्षेत्र के तहत आता है, लेकिन यहां के अंचलधिकारी के कारण गलत तरीके से जमीन की बंदरबांट जारी है। इसलिए तत्कालीन अंचलधिकारी के पूरे कार्यकाल और उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘हमारी जमीन-हमारी पहचान’ अभियान के तहत 15 सितंबर को कुंदरी जतरा मैदान में बड़ी सभा होगी, जिसमें शांतिपूर्वक आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने अब यह ठान लिया है कि ‘कागज हमारा, जमीन तुम्हारा’ वाले फॉर्मूले को अब वे चलने नहीं देंगे।
सभा को प्रो तुलेश्वर उरांव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, चंद्रदेव उरांव, रौशन भगत, साजन कुमार, सुरेंद्र उरांव, आसान तिर्की, रिंकु कच्छप, राजेश उरांव, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, मजबुला जी, धनलाल उरांव, जीतू उरांव, भागेश्वर उरांव, महेश्वर उरांव, सुनीता उरांव, जयराम उरांव सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया।