लातेहार। जिला मुख्यालय स्थित बानपुर मोहल्ले में सोमवार की रात अमित कुमार रवि नामक छात्र का शव कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ बरामद हुआ। मृतक छात्र रामगढ़ जिला का रहने वाला है। वह लातेहार पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र है। हालांकि प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

जानकारी के अनुसार बानपुर मोहल्ले में स्थित एक लॉज में अमित कुमार रवि किराया पर रहता था। सोमवार की रात उसका शव बंद कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच आरंभ कर दी है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। छात्र की मौत के मामले में हर पहलू को ध्यान में रखकर घटना की जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि जिस कमरे में छात्र का शव बरामद हुआ है ,वह कमरा अंदर से पूरी तरह बंद था। मृतक छात्र के कान में ईयर फोन भी लगा हुआ था। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version