हुगली । हुगली जिले के चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने एक ऐसे वकील को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से वकालत के पेशे को बदनाम कर रहा था। आरोपित वकील अपने गार्लफेंड के साथ मिलकर निर्दोष लोगों को छेड़छाड़ करने और पॉक्सो मामलों में फंसाकर उनसे मोटे पैसे ऐंठता था। शुक्रवार को जब उन्हें श्रीरामपुर महकमा अदलत में पेश किया गया तो अदालत ने उसे चार दिन के लिए जेल हिरासत में भेज दिया।
शनिवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुगली जिले के चंदननगर में लंबे समय से इस प्रकार की धोखाधड़ी का गोरखधंधा फल-फूल रहा था। एक गिरोह पैसे के लिए निर्दोष लोगों को पॉक्सो, छेड़छाड़ जैसे मामलों में फंसाता था और उनसे वसूली करता था। उस गिरोह का मुखिया उज्जवल चक्रवर्ती चंदननगर कोर्ट का एक वकील था। श्रीरामपुर कोर्ट के एक वकील अभिजीत लायेक ने पीड़ित बनकर जब शिकायत दर्ज की तो आरोपित वकील द्वारा भेजे गए बदमाश उनके घर गए और केस वापस लेने की धमकी दी। अंततः उन्होंने श्रीरामपुर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
श्रीरामपुर कोर्ट के एसीजेएम ने शिकायत को गंभीरता से लिया और चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी-2 से शिकायत की सच्चाई की जांच करने को कहा। एसीपी-2 ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी। इसके बाद अदालत ने आरोपित वकील को कोर्ट में प्रस्तुत होने का नोटिस भेजा। हालांकि आरोपत हाजिर नहीं हुआ। उसके बाद आरोपित के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया। इसके बाद आरोपित को चंदननगर के पालपाडा से गिरफ्तार कर श्रीरामपुर कोर्ट में पेश किया गया।
श्रीरामपुर कोर्ट के वकील अभिजीत लायेक ने शनिवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया ””वह वकील काफी समय से इस तरह की गतिविधियां चला रहा था। उसने अपनी कुछ गर्लफ्रेंड्स के साथ मिलकर निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाया। चंदननगर और आसपास के इलाकों में कई लोग उसके गिरोह के शिकार बने चुके हैं। मेरे पास जो जानकारी है उसके अनुसार अब तक वह चार लाख रुपये से अधिक की वसूली कर चुका है। इस तरह से कितने लोगों से उगाही की गयी है, इसकी जानकारी नहीं है। फिर मैंने श्रीरामपुर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मैं चाहता हूं कि कानून के अनुसार न्याय हो.”” हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय