भरतपुर। भरतपुर और सिरोही जिले में हुए दो हादसों में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। भरतपुर के सुजान गंगा नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों घर से खेलने के लिए निकले थे। जबकि, सिरोही की सुकड़ी नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया 16 वर्षीय किशोर डूब गया।
भरतपुर शहर की सुजान गंगा नहर में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे घर से खेलने निकले थे, लेकिन रात भर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने कई जगह तलाश किया, लेकिन बच्चों का कहीं पता नहीं लगा। शनिवार को दोनों बच्चों के शव सुजान गंगा नहर में मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। मामा विक्की ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे 7-8 वर्षीय हनी पुत्र मोनू और बबलू पुत्र कर्नल सिंह घर से खेलने के लिए निकले। दो-तीन घंटे बाद भी जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने बच्चों की हर जगह तलाश की। परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी भी दी, लेकिन देर रात तक बच्चों का कहीं कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह फिर से कोतवाली थाना गए तो पुलिस ने वकील से शिकायत लिखवा कर लाने के लिए कहा।
इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली कि मनसा देवी मंदिर के पास सुजान गंगा नहर में दो बच्चों के शव मिले हैं। मौके पर जाकर देखा तो हनी और बबलू के शव थे। परिजन तुरंत दोनों को निकालकर निजी अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों के शव आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।
दूसरी तरफ सिरोही जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र में सुकड़ी नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया 16 साल का लड़के पानी में डूब गया। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसको पानी से निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी प्रभु राम ने बताया कि अरठवाड़ा निवासी भवानी सिंह (16) पुत्र तेज सिंह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए पोसालिया गांव के पास से निकल रही सुकड़ी नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला और डूब गया। उसके दोस्तों ने देखा तो भवानी सिंह नजर नहीं आया। उन्होंने पानी में नजर दौड़ाई तो उन्हें पानी से बुलबुले उठते नजर आए तो उन्होंने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। ग्रामीणों ने भवानी सिंह को पानी से बाहर निकाला और शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर वह पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।