नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को भी विपक्षी दलों के हंगामे के चलते बाधित रही। लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से सदन में मर्यादा पूर्ण आचरण करने का आह्वान किया और कहा कि यदि उनका व्यवहार इसी तरह से चलता रहा तो सदन ठीक से नहीं चल पाएगा।
लोकसभा में सुबह प्रश्नकाल के दौरान हंगामे के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा पर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश में हाईवे की गुणवत्ता में इजाफे के चलते हादसों में भी वृद्धि हुई है। इससे निपटने के लिए सरकार इन हाईवे का सुरक्षा ऑडिट करा रही है। इसमें जो भी नतीजे आएंगे उस पर आगे काम किया जाएगा।