मालदह। पश्चिम बंगाल के मालदह में महिलाओं के साथ मध्ययुगीन बर्बरता का सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इसमे उन्मादी भीड़ दो महिलाओं की पिटाई कर रही है। किसी के हाथ में जूते हैं। कोई उनके बाल खींच रहा है। ‘हिन्दुस्थान समाचार’ वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

कुछ लोग दूर से चिल्ला रहे हैं- “अब और मत मारो, अब मर जाएगी। ” उनकी बात कोई नहीं सुनता। …और महिलाओं के साड़ी और ब्लाउज खुल जाते हैं। पिटते-पिटते बेदम हो चुकीं ये महिलाएं जमीन पर अर्द्धनग्न गिर जाती हैं। फिर भी भीड़ को तरस नहीं आती । महिलाओं की चीख कोई नहीं सुन रहा। सिविक वालंटियर खड़े जरूर हैं पर खामोश हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद कथित रूप से लोग दबे मुंह कह रहे हैं कि ‘यह’ मालदह जिले के बामनगोला थानांतर्गत पाकुआहाट का है। यहां हर मंगलवार हाट लगता है। हाट में ही जेबकतरनी होने के संदेह में इन दबोचा गया। इनकी पिटाई की सूचना मिलने पर सिविक वालंटियर मौके पर पहुंचे। लेकिन, वे उग्र भीड़ को शांत नहीं कर सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version