नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने भारत की लोकतांत्रिक स्थिति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कोलंबिया में की गई टिप्पणी को देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर धूमिल करने वाला बताया है। वहीं, कांग्रेस ने राहुल के बयान का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज एक्स पोस्ट में कहा कि भाजपा की आदत है कि वह अपनी नाकामियों के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराती है, जिससे भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि चाहे यह कोलंबिया में कहा जाए या कानपुर में, हकीकत एक ही है। भारत सरकार हमारी अर्थव्यवस्था की विशाल क्षमता का दोहन करने में विफल रही है और हमारे जनसांख्यिकीय लाभांश को खत्म कर रही है। ‘हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपहरण’ एक ऐसा मामला है जिसने हमें दुनिया भर में बदनाम किया है और इसका श्रेय भाजपा को ही जाता है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा वास्तव में चिंतित है तो उसे चाहिए कि वह उनके बयानों पर ध्यान दे और 2014 से जिन कमियों को वे उजागर कर रहे हैं, उन्हें दूर करने के लिए कदम उठाएं।उल्लेखनीय है कि राहुल इन दिनों दक्षिण अमेरिका के चार देशों कोलंबिया, ब्राज़ील, पेरू और चिली की यात्रा पर हैं। इस दौरे में वे राजनीतिक नेताओं, छात्रों और कारोबारी वर्ग से मुलाकात कर रहे हैं। फिलहाल वे पेरू की राजधानी लीमा में हैं, जहां पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ उनका स्वागत किया गया।

कोलंबिया के मेडेलिन स्थित ईआईए यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘द फ्यूचर इज टुडे’ सेमिनार को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, “भारत में इस समय लोकतांत्रिक ढांचे पर एक संपूर्ण हमला हो रहा है, जो देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। भारत में अब भ्रष्टाचार बहुत ही केंद्रीकृत हो गया है और तीन-चार बड़े कारोबारी पूरे आर्थिक ढांचे पर नियंत्रण कर रहे हैं।”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version