रांची। राज्य के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मंगलवार को नेपाल हाउस स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस से नहीं दिखे। ऑफिस देर से आने के लिए मंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी।
मंत्री ने सभी को अपनी जिम्मेदारी समझने की हिदायत दी। उन्होंने विभाग के सचिव को अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही देर से आने वाले अधिकारियों के चेंबर को बंद करने को कहा। मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समय की पाबंदी ड्यूटी आवर खत्म होने के समय देखते हैं लेकिन दफ्तर आने के लिए ये समय की पाबंदी नहीं देखते। मंत्री ने कहा कि सभी सही टाइम पर ऑफिस आये और विभाग के विकास को गति लाने का काम करें।