-अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती पर लखनऊ में बोले अमित शाह
-सोनेलाल पटेल ने समाजिक न्याय का जो सपना देखा था अब हो रहा पूरा: योगी
लखनऊ। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां कहा कि आजादी के बाद कभी भी किसी ने पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग गठित कर पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता दी है।
राजधानी लखनऊ के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद भजपा के नेतृत्व में एनडीए का मंत्रिमंडल है, जिसमें सबसे ज्यादा 27 केंद्रीय मंत्री पिछड़े समाज से हैं। सबसे ज्यादा दलित और पिछड़ा समाज के सांसद चुनकर मोदी के नेतृत्व में आये हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछड़ी समाज के लोगों को आरक्षण देने का काम किया है। ओबीसी बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। सुहेलदेव राजभर के नाम पर विश्वविद्यालय और सोने लाल पटेल के नाम पर मेडिकल काॅलेज बना है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पिछले चारों चुनाव भाजपा और अपना दल ने मिलकर लड़े हैं। मिलकर जीते हैं। सपा, बसपा के विघटनकारी नीतियों का जवाब दिया है। 24 में भी अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर भाजपा चुनाव लड़ेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया : अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया। 9 साल में 3 करोड़ से अधिक आवास बनाकर दिया। करीब 10 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिया। अमित शाह ने केंद्र की मोदी सरकार की अन्य योजनाओं को भी गिनाया। कहा कि सरकार ने 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज दिया।
मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ा काम भारत को सुरक्षित करने का काम किया। सोनिया, मनमोहन की सरकार में कोई भी हमला कर देता था। जब मोदी सरकार बनी, तब भी आतंकी हमले की हिमाकत किये। वह भूल गए कि अब मौनी बाबा की सरकार नहीं है, देश का नेतृत्व मोदी के हाथों में है। हमारी सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा। सर्जिकल स्ट्राइक किया। इसके साथ ही अमित शाह ने कार्यक्रम में मौजूद जन समूह से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अपील की और संकल्प दिलाया।
सोनेलाल पटेल का सपना अब हो रहा पूरा : योगी
इस अवसर पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल ने समाजिक न्याय का जो सपना देखा था, वह देश में पिछले नौ वर्षों से पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रतापगढ़ में सोनेलाल पटेल के नाम पर मेडिकल कालेज स्थापित कर रही है।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर को मुख्य धारा से जोड़ा गया है। 70 से अधिक जनपद नक्सलवाद से पीड़ित थे। आज छह से सात जनपद बचे हैं। जल्द ही वे जिले भी नक्सल से मुक्त हो जाएंगे। पूर्व में समारोह को प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भी संबोधित किया।