– अजित पवार ने इस बैठक को गैरकानूनी करार दिया
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली/मुंबई । एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ली। बैठक में 8 प्रस्ताव पास हुए और नेताओं ने शरद पवार पर भरोसा जताया है। मीटिंग के बाद शरद पवार ने कहा कि आज की बैठक से हमारा हौंसला बढ़ा है। एनसीपी का अध्यक्ष मैं हूं। कौन क्या कह रहा है, मुझे नहीं पता। किसी और के कुछ कहने की अहमियत नहीं। उनके दावों में कोई सच्चाई नहीं है।
पवार ने कहा कि पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के मुद्दे पर एनसीपी चुनाव आयोग से संपर्क करेगी। मैं पार्टी को फिर से खड़ा करूंगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं 82 साल हूं या 92 साल का। अगर कोई (अजित पवार) मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। शरद पवार से पहले एनसीपी नेता पीसी चाको ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि सभी नेता शरद पवार के साथ हैं। सरकार में शामिल होने वाले 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया गया है।
गौरतलब है कि अजित पवार ने 5 जुलाई को शरद पवार को हटाकर खुद को एनसीपी अध्यक्ष घोषित किया था। इसके एक दिन बाद गुरुवार को शरद पवार ने दिल्ली में यह बैठक की। अजित पवार ने इस मीटिंग को गैरकानूनी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि एनसीपी अध्यक्ष मैं हूं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version