नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए दिशा-निर्देशों में बदलाव किया है। संशोधित कोरोना दिशा-निर्देशों में 2 प्रतिशत लोगों के आरटी-पीसीआर टेस्ट की आवश्यकता को हटा दिया गया है। यानी अब एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को कोरोना की जांच से नहीं गुजरना पड़ेगा। यह नियम 20 जुलाई से लागू होंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से रैंडम दो प्रतिशत यात्रियों के आरटी-पीसीआर-आधारित परीक्षण की पहले की आवश्यकताएं अब हटा दी गई हैं। हालांकि हवाई यात्रा के दौरान उदघोषणा, मास्क लगाने और शारीरिक दूरी जैसे आवश्यक उपाय जारी रहेंगे।