-सीएम के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा मिला
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची/पेटरवार। बोकारो जिले पेटरवार प्रखंड के खेतको गांव शनिवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुए हादसे की जांच के आदेश दिये गये हैं। गृह और ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव सह ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी अविनाश कुमार ने हादसे की जानकारी लेने के बाद यह आदेश दिया। उन्होंने सभी जीएम को कहा है कि जब भी इस तरह का जुलूस निकले, तो विशेष एहतियात बरतें। सीएमडी ने बताया कि बोकारो में बिना पूर्व सूचना के ही जुलूस निकाला गया था। उस दौरान बिजली चालू थी, जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। सीएमडी ने कहा कि बोकारो समेत तमाम पदाधिकारियों को इस तरह की दुर्घटना की समीक्षा करने का कहा गया है। ऐसी दुर्घटना दोबारा न हो, इसके लिए उपाय ढूंढ़ने को भी कहा गया है।
विधायक अनुप सिंह ने परिजनों को सौंपा गया चेक
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये का चेक बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह द्वारा सौंपा गया। सीएम ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए संवेदना प्रकट की थी।
खेतको गांव समेत पूरे इलाके में मातम
इस हादसे ने पूरे बेरमो अनुमंडल के हर समुदाय के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पूरे इलाके में मातम है। खेतको ऊपर मोहल्ला के ग्रामीणों ने कहा कि घायलों को लेकर डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टर तो मिले, लेकिन प्राथमिक इलाज की सुविधा नहीं मिली। आॅक्सीजन नहीं था। एंबुलेंस नहीं थी। कई ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन द्वारा दिये गये लाइसेंस व रूट चार्ट के अनुसार ही ताजिया जुलूस निकाला गया था। शाम को कर्बला में अखाड़ा होता। गांव में बिना कवर वाला हाइटेंशन तार गुजरा है, जबकि आबादी वाले इलाके में कवर वाला तार होना चाहिए। तार जमीन से 13 फीट से भी कम ऊंचाई पर है, जबकि तार की ऊंचाई 20 फीट से अधिक होनी चाहिए।
डेढ़ दशक पूर्व शब-ए-बारात के दिन दो बच्चों की हो गयी थी मौत
गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि करीब डेढ़ दशक पूर्व शब-ए-बारात के दिन कब्रिस्तान में जली मोमबत्ती को लेकर इसी गांव के दो बच्चे जा रहे थे। इसी दौरान कब्रिस्तान का छज्जा गिर गया था और दो बच्चों की मौत हो गयी थी।