-कहा, न तो पड़ोसी के रूप में अपने दायित्वों को पूरा कर रहा और न ही दोहा समझौते की रक्षा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शनिवार को अफगानिस्तान को दहशतगर्दों को पनाह देने के लिए आगाह करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी। मुल्क के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अफगानिस्तान ‘पड़ोसी और भाईचारे वाले देश के रूप में अपने कर्तव्यों की उपेक्षा’ कर रहा है। साथ ही दोहा शांति समझौते में किए गए महत्वपूर्ण दायित्वों का पालन भी नहीं कर रहा।

उन्होंने विशेष रूप से आतंकवादी गतिविधियों के लिए अफगान धरती के उपयोग पर गंभीर चिंता जताई। रक्षामंत्री का यह बयान पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा अफगानिस्तान के भीतर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा प्राप्त “सुरक्षित पनाहगाहों और आवाजाही की स्वतंत्रता के बारे में गंभीर चिंता” व्यक्त करने के ठीक एक दिन बाद आया है।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की क्वेटा गैरीसन की यात्रा के बाद बयान जारी किया था। इसमें बलूचिस्तान के झोब कैंट में एक सैन्य प्रतिष्ठान पर हाल ही में हुए हमले के बारे में जानकारी दी गई थी। जनरल मुनीर इस समय ईरान में हैं और दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर कल वहां पहुंचे हैं। बुधवार को हुए हमले में कुल नौ जवान शहीद हो गए जबकि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों को मार गिराया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version