पलामू। जिले के जपला-छतरपुर मुख्य पथ के गोठा गांव के समीप हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार छतरपुर थाना के गोठा निवासी 32 वर्षीय मुन्ना यादव की मौत हो गई। ग्रामीणों ने शनिवार की अहले सुबह से जपला छतरपुर मुख्य पथ को जाम रखा। हालांकि, दोपहर में पुलिस और सिविल प्रशासन के समझाने पर करीब सात घंटे बाद सड़क से जाम हटाया गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात दस बजे गोठा गांव निवासी मुन्ना यादव मामा के घर सुशीगंज के तरीपर से बाइक से घर से जा रहा था। बाइक सवार ओवरटेक कर रहा था। इसी बीच गोठा गांव के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मुन्ना यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। घटना के बाद लठेया पिकेट की पुलिस ने शव को छतरपुर थाना ले गई, जबकि हाइवा को भी जब्त कर लिया है।

बताया जाता है कि दुर्घटना में शामिल हाइवा हुसैनाबाद के दमदमी में चल रहे शुभ लाभ माइंस का है। हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने सड़क सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक सड़क पर जाम लगा रखा। मौके पर अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी, बीडीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी शेखर कुमार, लठेया पिकेट प्रभारी बरुन शर्मा के समझाने और सरकारी लाभ देने का आश्वासन देने पर सड़क से जाम हटाया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version