देवघर। प्रसिद्ध श्रावणी मेला में विश्व हिन्दू परिषद, रोटरी क्लब समेत अन्य संस्थाएं, संगठन भी सेवा शिविर लगा सकते हैं। शिविर के लिए जिला प्रशासन को किए गए आवेदनों पर देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश के बाद एसडीओ ने शर्तों के साथ नि:शुल्क सेवा शिविर लगाने की अनुमति दी है।
इन शर्तों का पालन करना होगा
-शिविर में पर्याप्त संख्या में अपने वालेंटियर नियुक्त करेंगे। वालेंटियर की सूची पहचान पत्र के साथ अनुमण्डल कार्यालय, देवघर में 08 जुलाई तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
-कांवरियों-श्रद्धालुओं के आवागमन में शिविर के पास किसी प्रकार का यातायात संबंधी असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे।
-शिविर परिसर एवं उसके आस-पास साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली एवं अग्निशामक यंत्र आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
-कांवरियों-श्रद्धालुओं से सेवा के बदले किसी भी प्रकार की राशि की वसूली नहीं की जायेगी एवं दान पात्र भी नहीं रखेंगे।
-शिविर से संबंधित बैनर के अतिरिक्त किसी प्रकार की अन्य गतिविधि यथा-धार्मिक, राजनीतिक आदि से संबंधित प्रचार-प्रसार का बैनर और पोस्टर नहीं लगायेंगे।
-शिविर में ध्वनि विस्तारक यंत्र में केवल सामान्य माईक का उपयोग करेंगे।
-डीजे का प्रयोग पूर्णतः निषेध रहेगा। बिजली का उपयोग करने पर अस्थायी कनक्शन लेना सुनिश्चित करेंगे।
कुल 8 संस्थाओं को जिला प्रशासन की ओर से शिविर के लिए परमिशन मिली है। साथ ही स्थलों का आवंटन भी किया गया है। इसके अनुसार विश्व हिंदू परिषद, देवघर को जलसार चिल्ड्रेन पार्क के समीप, सेवार्थ कांवरिया रुट लाइन में चलंत सेवा, जगन्नाथ धाम चेरिटेबल ट्रस्ट को भूतबंगला वन विभाग के समक्ष, बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसायटी को कांवरिया पथ खिजुरिया वन विभाग, नमन्या फाउंडेशन को जलसार चिल्ड्रेन पार्क, भारत सेवा आश्रम को नावाडीह स्वास्थ्य केंद्र के पास, रोटरी क्लब, देवघर को पं शिवराम झा चौक, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी को नेहरू पार्क के समीप अपना शिविर संचालन करने की अनुमति मिली है।
राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के दूसरे दिन बुधवार को सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। कांवरियों की कतार तड़के सुबह क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए नेहरू पार्क तक पहुंच गयी थी। इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है। सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही रूट लाईन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं। इसके अलावे जलार्पण के लिए कतारबद्ध कांवरियों को नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है।