नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा के साथ अंतर-धार्मिक संवाद, उग्रपंथी विचारों का विरोध, वैश्विक शांति को प्रोत्साहन तथा भारत और सऊदी अरब के बीच साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने पर बातचीत की।

शेख डॉ मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा द्वारा बैठक के बारे में किए गए ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव और मुस्लिम विद्वानों के संगठन के अध्यक्ष महामहिम शेख डॉ मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमने अंतर-धार्मिक संवाद, उग्रपंथी विचारों का विरोध, वैश्विक शांति को प्रोत्साहन तथा भारत और सऊदी अरब के बीच भागीदारी को प्रगाढ़ बनाने पर विचारों का व्यापक आदान-प्रदान किया।” उल्लेखनीय है कि डॉ अल-इस्सा की यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version