भागलपुर। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में बीते देर रात पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात अपराधी मोहम्मद आदिल को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस दौरान एक पिस्टल और कई गोली भी बरामद किया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी आदिल किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए इलाके में पहुंचा हुआ है। वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है। जिसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीआईटी का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व सिटी डीएसपी के द्वारा किया गया। छापेमारी टीम में सीआईटी के जवानों के साथ-साथ कई थानों की पुलिस शामिल थी।