रायगढ़ । रायगढ़ जिले लैलूंगा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह डीजल टैंकर और यात्री बस में जोरदार भिड़त हो गई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए। वहीं डीजल लूटने मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रूडुकेला के पास रविवार सुबह तकरीबन 8 बजे एक यात्री बस और डीजल से भरे टैंकर के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में दोनों ही वाहन के चालक और कुछ यात्रियों को लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने दुर्घनाग्रस्त डीजल टैंकर से परिवार समेत डीजल लूटने में लगे रहे। इस घटना की जानकारी लैलूंगा पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंचे और लोगों की भीड़ को घटना स्थल से हटाया।
धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि यात्री बस और डीजल टैंकर के बीच टक्कर हो गई, जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को लैलूंगा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीजल टेंकर से डीजल लूट रहे ग्रामीणों को हटाया गया।