रांची। रांची के नगड़ी थानाक्षेत्र के दलादली चौक में बुधवार रात माकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) नेता सुभाष मुंडा को उनके कार्यालय में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के विरोध में आदिवासी-मूलवासी संगठनों ने गुरुवार को रांची बंद का ऐलान किया है। 21 पड़हा सरना समिति, राजी पड़हा सरना समिति और आदिवासी छात्र संघ ने कहा कि पुलिस तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाए।
बताया जाता है कि हत्या के विरोध में रात में ही ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दलादली चौक को जाम कर दिया। दलादली चौक में शराब दुकान में घुसकर उसे आग लगा दिया गया। वहां आसपास के दर्जनों झुग्गी-झोपड़ी में भी आग लगा दिया। देर रात तक उग्र भीड़ सड़क पर जाम कर विरोध करती रही। घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी अनूप बिरथरे और आईजी पंकज कंपोज भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर मामला शांत कराया।