– 45 सदस्यों का समूह सात दिवसीय ओडिशा के भ्रमण पर

रायपुर। पशुधन विकास विभाग के कृषक (पशुपालन) भ्रमण योजना अंतर्गत रायपुर जिले के गोठानों में मल्टीएक्टिविटी के अंतर्गत बकरी पालन मुर्गी पालन और डेयरी में संलग्न स्व-सहायता समूह के 37 महिला सदस्य औऱ 8 पुरूष सदस्य को ओडिशा राज्य के 7 दिवसीय भ्रमण के लिये भेजा गया है। धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा के द्वारा उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

इस समूह ने संबलपुर के पास उड़ीसा मिल्क फेडरेशन यूनियन के कार्य प्रणाली का और चिपलिमा में स्थित सेंट्रल कैटल ब्रीडिंग फार्म का अवलोकन कर लिया है। इसके बाद भुवनेश्वर में वेटनरी कॉलेज के डेयरी, बकरी, पॉल्ट्री और सूकर फार्म के आधुनिक प्रबंधन का अध्ययन करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version