सांबा। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सोमवार देररात बीएसएफ ने पाकिस्तान के एक नागरिक को मार गिराया। वह जवानों की चेतावनी के बावजूद रामगढ़ इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर रहा था।
बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार रामगढ़ सेक्टर में एसएम पुरा पोस्ट के पास संदिग्ध गतिविधि होने पर जवानों ने इस घुसपैठिया को ललकारा। चेतावनी आ असर न होने पर जवानों को गोलीबारी करनी पड़ी। इसमें वह ढेर हो गया। उसके कपड़ों से नशीले पदार्थों के चार पैकेट और कुछ खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है। मारा गया घुसपैठिया पाकिस्तान का तस्कर है। सुरक्षाबलों का मंगलवार को तलाशी अभियान जारी है।