खूंटी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बिरसा महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि विश्वविद्यालय एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के आदेश के बाद भी इंटरमीडिएट में सोमवार से नामांकन नहीं किया गया, तो परिषद बिरसा कॉलेज में तालाबंदी करेगी।
जिला संयोजक कमलेश महतो ने कहा की विद्यार्थी नामांकन के लिए रोज कॉलेज का चक्कर काट रहे हैं। इस मौके पर नगर मंत्री राहुल कुमार, अनामिका कुमारी, प्रकाश टूटी, विशाल कुमार, सहिंदर महतो, चंदन कुमार सहति अन्य उपस्थित थे।