नई दिल्ली। टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 17 जुलाई से इजाफा करने की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल और संस्करणों पर लागू होगी।

टाटा मोटर्स ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि कंपनी अपने यात्री वाहनों के कीमतों में औसतन 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। यह वृद्धि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) समेत सभी मॉडल और संस्करणों पर लागू होगी। कंपनी के प्रमुख यात्री वाहनों में पंच, नेक्सन और हैरियर शामिल हैं।

कंपनी के जारी बयान के मुताबिक कीमत में बढ़ोतरी कच्चे माल की लागत में वृद्धि के प्रभाव से निपटने के लिए की जा रही है। टाटा मोटर्स ने कहा कि 16 जुलाई तक होने वाले वाहनों की बुकिंग और 31 जुलाई, 2023 तक होने वाली डिलिवरी पर इस वृद्धि का असर नहीं होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version