हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में मंगलवार को बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) के लिए जेईई मेन की मेरिट के आधार पर दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हुई। दूसरे चरण की काउंसलिंग के पहले दिन एससी, एसटी व ओबीसी की मुख्य श्रेणी व उप श्रेणियों की सीटों के लिए काउंसलिंग हुई, जिसमें 45 अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की गई।
बुधवार को बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) जेईई मेन के आधार पर सामान्य श्रेणी मुख्य व सामान्य वर्ग की उप श्रेणी सहित ऑल इंडिया कोटा, ईडब्ल्यूएस, बेटी है अनमोल व टीएफडब्ल्यूएस (सभी श्रेणी) की काउंसलिंग होगी।
बी फार्मेसी की खाली सीटों के लिए ओपन काउंसलिंग बुधवार को
तकनीकी विवि से संबंधित बी फार्मेसी के पांच सरकारी और 18 निजी शिक्षण संस्थानों की कुल 1564 सीटें में से अभी तक दो चरण की काउंसलिंग में 526 अभ्यर्थियों को आवंटित की गई है। बी फार्मेसी के सरकारी शिक्षण संस्थानों में लगभग सभी सीटें भरीं हैं, जबकि निजी शिक्षण संस्थानों की खाली सीटों को भरने के लिए 27 जुलाई को ओपन काउंसलिंग होगी। वहीं, बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) में जेईई मेन की आधार पर 445 और एचपीसीईटी के आधार पर अभी तक 559 सीटें आवंटित की गई हैं। प्रदेश के सात सरकारी व सात निजी शिक्षण संस्थानों में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की कुल 2514 सीटें हैं, जिसमें से अभी तक 971 सीटें आवंटित की गई है।
बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) की 10 व बीटेक (लेटरल एंट्री) की काउंसलिंग 11 अगस्त को
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि बीबीए, बीसीए, बीएचएमसीटी और बीएससी एचएमसीटी की स्पॉट काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में 27 और 28 जुलाई को होगी। इसके अलावा एमएससी भौतिक विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान व पीजी डिप्लोमा योग की काउंसलिंग 31 जुलाई को होगी, इसके ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 28 जुलाई तक रहेगी। एमबीए, एमबीए (टी एंड एचएम) की काउंसलिंग सात अगस्त को होगी, जबकि काउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थी तीन अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
एमटेक, एम फार्मेसी व एमसीए की काउंसलिंग आठ अगस्त को होगी, इसके लिए भी अभ्यर्थी तीन अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) की काउंसलिंग 10 अगस्त को, जबकि बीटेक (लेटरल एंट्री) की काउंसलिंग 11 अगस्त को तकनीकी विवि परिसर में आयोजित की जाएगी, इसके लिए पात्र अभ्यर्थी छह अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, बी आर्क की काउंसलिंग राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में 10 अगस्त को होगी, जिसके लिए पात्र अभ्यर्थी छह अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त सभी विषयों की काउंसलिंग में जो अभ्यर्थी स्पोर्ट्स, बैकवर्ड एरिया और डिफेंस कोटे के आधार पर सीट लेना चाहता है, तो वह तकनीकी विवि की वेबसाइट पर लगे शेड्यूल को जरूर देखें।