दक्षिण 24 परगना। पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे राज्य में सत्ताधारी पार्टी और विरोधियों के बीच हिंसक घटनाएं बढ़ रहीं हैं। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में सोमवार रात को तृणमूल कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष की घटना घटी। इस दौरान बड़े पैमाने पर बमबाजी हुई और इलाके के कई घरों में तोड़फोड़ भी की गई। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची लेकिन काफी समय तक पुलिस के जवान इलाके में नहीं घुस सके। हालांकि देर रात पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया। आईएसएफ ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत के अनुसार पुलिस आईएसएफ के कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर गिरफ्तार कर रही है।

उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही दक्षिण 24 परगना जिले के विभिन्न इलाकों से लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं। जिले में केंद्रीय बल पहले ही पहुंच चुके हैं। उनकी सुरक्षा में यहां आठ जुलाई को मतदान होना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version