भागलपुर। जिले के सुलतानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पर कांवड़ियों के लिए नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी किये जाने का दावा खोखला साबित होता दिख रहा है। गंगा घाट जाने में कांवड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
उल्लेखनीय हो कि गंगा में प्रवेश करने के लिये श्रद्धालुओं को नुकीले और बड़े बोल्डर से होकर गुजरना पड़ेगा। ऐसे में श्रद्धालु चोटिल भी होंगे। जिला प्रशासन जलस्तर बढ़ने के इंतज़ार में है। ताकि जलस्तर बढ़ने के बाद पानी सीढ़ी पर पहुंचेगा तो श्रद्धालु वहाँ स्नान करेंगे। लेकिन वर्तमान के हालात इसके विपरित दिख रहे हैं। दो जुलाई से हजारों कांवड़िया यहाँ गंगा स्नान करेंगे। अगर व्यवस्था सुदृढ़ नहीं कि जाती है तो कांवड़ियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ेगा। उधर जिलाधिकारी ने कहा है कि जलस्तर बढ़ने का इंतज़ार है। जलस्तर नहीं बढ़ता है तब वहाँ जियो बैग डलवा दिया जाएगा।