नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा कि स्थानीय प्रशासन, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें प्रभावित लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं।

पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, “पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की और भारत के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं।”

उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने तबाही मचाई है। दिल्ली में यमुना सहित उत्तर भारत की कई नदियां उफान पर हैं। रविवार को रिकॉर्ड बारिश के कारण सिविक एजेंसियों को स्थिति से निपटने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय इलाके सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। भूस्खलन और बाढ़ के कारण 17 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के मैदानी इलाकों में भी पांच मौतें हुई हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version