-मेहसाणा के बोरीयावी गांव में बनने वाले इस स्कूल के निर्माण पर खर्च होंगे 75 करोड़
मेहसाणा/अहमदाबाद। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मेहसाणा जिले के बोरीयावी गांव में मंगलवार को मोतीलाल चौधरी सागर सैनिक स्कूल का भूमिपूजन करेंगे। इसके निर्माण पर 75 करोड़ रुपये खर्च होंगे और देश का पहला सैनिक स्कूल होगा, जिसे सहकारी संंस्था संचालित करेगी।
दरअसल, मेहसाणा से 11 किलोमीटर दूर बोरीयावी गांव में 11 एकड़ जमीन पर स्कूल बनेगा। दूध सागर डेयरी की एजेंसी दूध सागर रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन (डीयूआरडीए) इस सैनिक स्कूल का संचालन करेगी। यह देश का पहला ऐसा सैनिक स्कूल होगा, जिसे सहकारी संस्था संचालित करेगी। मंगलवार काे होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत और सहकारिता मंत्री जगदीश पंचाल भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल 2 अगस्त को इस सैनिक स्कूल की अनुमति दी थी। मेहसाणा के इस सागर सैनिक स्कूल में वर्ष 2022-23 एकेडमिक साल के लिए कक्षा 6 में 46 छात्र और 4 छात्राएं मिलाकर कुल 50 विद्यार्थियों का प्रवेश दिया गया है। वहीं, वर्ष 2023-24 के एकेडमिक वर्ष के लिए सीट की संख्या बढ़ाकर 80 किया गया है, जिसमें 10 फीसदी सीट छात्राओं के लिए आरक्षित किया गया है। कक्षा 6 में 51 छात्र और 4 छात्रा मिलाकर कुल 55 विद्यार्थियों का नामांकन दिया गया है। वर्तमान में इस स्कूल के बच्चे दूध सागर डेयरी स्थित एमआईडीएफटी मानसिंहभाई इन्स्टीट्यूट ऑफ डेयरी एंड फूड टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रहे हैं।