– गुजरात द्वारा यू20 मेयरल समिट सहित बैठकों के सफल आयोजन से प्रभावित हुईं टोक्यो की गवर्नर
-वाइब्रेंट समिट की सीरीज़ में जापान की निरंतर सहभागिता से गुजरात-जापान संबंध अधिक सुदृढ़ हुए
-क्लाइमेट चेंज, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट, गिफ़्ट सिटी के पैटर्न पर जापान में निर्माणाधीन SUSHI टेक सिटी पर सघन परामर्श हुआ
अहमदाबाद। टोक्यो की गवर्नर यूरिको कोइके ने शुक्रवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की। कोइके भारत की अध्यक्षता में आयोजित हो रही जी20 समिट के अंतर्गत गुजरात में आयोजित यू20 की मेयरल समिट में सहभागी होने के लिए गुजरात आई हैं।
टोक्यो की गवर्नर ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मुलाक़ात में गुजरात द्वारा यू20 समिट सहित जी20 की विभिन्न बैठकों के सफल आयोजन के लिए अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर इस बात का विशेष उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुई वाइब्रेंट गुजरात समिट के प्रारंभ से ही जापान पार्टनर कंट्री के रूप में सहयोगी रहा है, जिसके फलस्वरूप परस्पर संबंध अधिक सुदृढ़ बने हैं। पटेल ने वाइब्रेंट समिट की 2024 में आयोजित होने वाली 10वीं सिरीज़ में भी जापान के जुड़ने की अपेक्षा व्यक्त की। इस बैठक के दौरान क्लाइमेट चेंज, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर तथा अर्बन फ़ॉरेस्ट्री के विषय में परस्पर बेस्ट प्रैक्टिसेज़ पर भी विचार-विमर्श हुआ। टोक्यो की गवर्नर ने यह भी जानकारी दी कि गुजरात में इंटरनेशनल फ़ाइनेंस टेक (गिफ़्ट) सिटी के पैटर्न पर जापान में टोक्यो के निकट सस्टेनेबल हाईटेक सिटी SUSHI का निर्माण हो रहा है। इस बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज जोशी, एस. जे. हैदर तथा वरिष्ठ प्रधान सचिव भी उपस्थित रहे।