मुंबई। विधानभवन में बुधवार को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुलाकात की। इन दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। साथ में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी उपस्थित थे।
इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों को बताया कि अजीत पवार के पास राज्य की तिजोरी की चाभी है। इसलिए महाराष्ट्र की जनता को अजीत पवार से काफी उम्मीदे हैं। ठाकरे ने बताया कि इस समय महाराष्ट्र की राजनीति सिर्फ सत्ता हथियाने तक सीमित है। इसलिए उन्होंने अजीत पवार से कहा कि राज्य की जनता की समस्याओं पर ध्यान देना जरूरी है। राज्य के किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए काम किया जाना चाहिए और फंड की कमी महसूस न हो, इसपर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही राज्य में जोरदार बारिश हो रही है, इसका असर राज्य की जनता पर पड़ रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अजीत पवार काम करने वाले नेता हैं, इसी वजह उन्होंने यह सभी बातें उनसे की है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत कर अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसके बाद उद्धव ठाकरे की अजीत पवार से आज पहली बार मुलाकात हुई है।