रायपुर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीसरी बार 14 जुलाई को फिर से रायपुर आ रहे हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार रायपुर में वे संगठन पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।
इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह ने 22 जून को दुर्ग में आयोजित सभा में हिस्सा लिया था। 5 जुलाई को भाजपा प्रदेश कार्यालय में हाईलेवल मीटिंग के बाद अब 14 जुलाई को फिर से उनका आगमन हो रहा है।
भाजपा पदाधिकारियों ने जानकारी दी है कि इसी माह रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर भी अमित शाह का यह दौरा बेहद अहम है।