पलामू। जिले के हैदरनगर प्रखंड के सजवान, सलेमपुर, चाचरिया , खरगडा आदि गांव से शनिवार सुबह बच्चों को लेकर हैदरनगर के माली मोहल्ला स्थित पीएस पब्लिक स्कूल जा रहा ऑटो संतोषडीह नहर पुल के समीप पलट कर खाई में गिर गया। ऑटो पर सवार दर्जन भर बच्चे व एक महिला यात्री घायल हो गए। कुछ बच्चों के अभिभावक उन्हें घर ले गए, जबकि एक बच्चा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर व नौ बच्चे डा अशोक कुमार के निजी क्लीनिक में इलाजरत हैं। गनीमत रहीं कि एक भी बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
अभिभावकों का आरोप है कि ऑटो ड्राइवर को मना करने के बावजूद वह बच्चों को ठूंस कर ले जाता है। ऊपर से एक दो सवारी एक्सट्रा बैठा लिया करता था। अधिक लोड की वजह ऑटो संतोषडीह नहर पुल पर नहीं चढ़ सका। वह पीछे की ओर ढल कर दाई ओर खाई में जा गिरा।
बच्चों ने बताया कि ऑटो पर 15 या 16 छात्र छत्राएं सवार थे। उसके अलावा एक महिला को भी बैठा लिया गया था, जिससे ऑटो ओवर लोड हो गया और चढ़ाई नहीं चढ़ सका। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी क्लीनिक पर बच्चों के अभिभावक पहुंचे। स्कूल प्रबंधन के प्रति उनमें काफी गुस्सा है। घटना के एक घंटे बाद तक पुलिस न तो अस्पताल पहुंची न घटना स्थल, इसे लेकर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। ऑटो ड्राइवर ऑटो छोड़ कर फरार हो गया है। पंचायत समिति सदस्य मनीष मेहता ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचने में मदद की।
घायलों में नीतीश कुमार, रोहित कुमार, रोशन कुमार, परी कुमारी, आदित्या कुमारी, अभिषेक कुमार, लक्की कुमार, प्रतीक कुमार, परी कुमारी 2 के अलावा एक महिला भी शामिल है। अन्य बच्चों को उनके अभिभावक घर लेकर चले गए हैं। सभी घायल बच्चों की उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच है। महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई गई है।
उल्लेखनीय है कि उत्तरी कोयल मुख्य नहर का उक्त पुल काफी ऊंचा बनाया गया है और एप्रोच रोड पर केवल मिट्टी दे दी गई थी, जो बरसात में बह जाती है।उक्त पुल के पास पहले भी कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।