रांची। रांची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से सोमवार को बरियातु पेट्रोल पंप से रिम्स चौक होते हुए हिल व्यू चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। इस दौरान नो वेडिंग जोन की दुकानों, ठेला-खोमचा, सब्जी विक्रेताओं, दुकानों का सामान जब्त किया गया। साथ ही अवैध अस्थायी दुकानों को हटाया गया।

इस अभियान के दौरान दो टेबल, दो काउंटर, एक गुमटी, एक दर्जन प्लास्टिक के कैरेट जब्त किया गया। इसके अलावा गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने पर 5500 का फाइन किया गया। इस अभियान के बाद निगम की टीम ने सभी वेंडर्स को भविष्य में सड़कों पर फिर से अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version