रांची। राज्य के जिलों में तैनात 10 एसआइ का तबादला विशेष शाखा किया गया है। डीजीपी के आदेश पर डीआइजी कार्मिक ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। विशेष शाखा के अनुरोध पर यह तबादला किया गया है।

इसमें बोकारो जिलाबल में तैनात एसआइ अशोक कुमार सिंह, प्रदुम्न सिन्हा रांची जिलाबल में तैनात एसआइ, अभय कुमार ओझा, बंधन तिर्की, सुनील कुमार, जमशेदपुर जिलाबल में तैनात एसआइ, जीतवाहन महतो, विराज हेंब्रम धनबाद जिलाबल में तैनात एसआइ, रणवीर कुमार सिंह, सुक्का उरांव और साहिबगंज जिलाबल में तैनात अनिल उरांव का तबादला विशेष शाखा रांची किया गया है। संबंधित एसएसपी और एसपी को अविलंब विरमित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अनुपालन प्रतिवेदन भी मांगा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version