सहरसा। अपर समाहर्त्ता संजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बाढ़ की स्थिति से संबंधितसमीक्षात्मक बैठक कर पदाधिकारियों कोआवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। बाढ़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए 149 नाव का निबंधन कर उसका इकरारनामा अंचलों द्वारा कर लिया गया है, जिसमें नवहट्टा-38, महिषी-50, सिमरी बख्तिायारपुर- 35, सलखुआ-15, सोनवर्षा-11 कर लिया गया हेै। आवागमन में लोगों को कठिनाई नहीं हो इसके लिए नवहटटा अंचल अंतर्गत 15 नाव निःशुल्क रूप से ग्रामीणों के लिए अंचलाधिकारी द्वारा चलाया जा रहा है साथ ही महिषी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वो भी अपने क्षेत्र में नाव कीआवश्यकता है तो चलायेंगे।

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 29 मेडिकल टीम का गठन कर लिए गया है साथ ही नवहट्टा, महिषी,सिमरी बख्तियारपुर,सलखुआ के लिए मेडिकल टीम का भी गठन कर लिया गया है। साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि मेडिकल कैम्प लगाना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यक दवा एवं जल-जनित रोग से निवारण हो सकें। मेडिकल टीम तटबंध के अंदर भी जायेगी।

जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पशुचारा का टेंडर कर लिया गया है एवं आवश्यकता पड़ने पर एजेंसी को ससमय तैयार रहने हेतु निर्देश दिया गया है साथ ही 122 बाढ़ आश्रय स्थल एवं सामुदायिक केन्द्र को भी चिन्हित किया गया आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग किया जायेगा। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा बताया गया कि पानी की शुद्धता को सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन/हेलोजन टेबलेट की व्यवस्था कर ली गई है। एसडीआरएफ की टीम भी तत्पर है। 13 नाव एवं 294 लाइफ जैकेट भी उपलब्ध हेै।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version