नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, उससे पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त को इस सत्र की समाप्ति होगी। वित्त मंत्री सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी।

संसद के मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। जिसमें कांग्रेस की तरफ से गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी शामिल होंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कोशिश होगी कि संसद के मानसून सत्र के दौरान सत्ता और विपक्ष में टकराव और गतिरोध न हो, इसके लिए व्यवस्था बनाई जाए।

इस सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट से एक दिन पूर्व सोमवार को आर्थिक सर्वे पेश करेंगी, जिसमें रोजगार, जीडीपी, मुद्रास्फीति की स्थिति समेत आर्थिक मोर्चे पर भविष्य की संभावनाओं और नीतिगत चुनौतियों का पूरा लेखा-जोखा होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। सत्र के दौरान 19 बैठकें होंगी और इस दौरान सरकार छह विधेयकों को पारित कराना चाहेगी। इसके अलावा सरकार जम्मू-कश्मीर के बजट पर भी संसद की मुहर लगवाना चाहेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version