लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अयोध्या नगर निगम के अधिकारियों पर बिना टेंडर ही एबी इंटरप्राइजेज कम्पनी को करोड़ों का भुगतान करने का आरोप लगाया है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया को बताया कि अयोध्या नगर निगम द्वारा बिना टेंडर आउटसोर्सिंग के गुजरात से जुड़ी एक कम्पनी को पिछले तीन सालों से करोड़ों का अवैध भुगतान किया जा रहा है। कम्पनी का नाम एबी इंटरप्राइजेज है और कागजों में इसका पता मेहसाणा गुजरात है। पिछले तीन सालों से बिना टेंडर के इस कम्पनी को हजारों कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग के लिए लगातार भुगतान किया जा रहा है।

अजय राय ने बताया कि वर्ष 2020-2021 में पहली और अंतिम बार टेंडर हुआ था, तब से कोई टेंडर न देकर कम्पनी को विस्तार पर विस्तार देकर धन डकारा जा रहा है। यूपी सरकार का शासनादेश है कि एक वर्ष से अधिक किसी भी स्थिति में बिना टेंडर के काेई भी भुगतान हो ही नहीं सकता। लेकिन, अयोध्या नगर निगम में बड़ा गोलमाल आज भी जारी है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रभु राम की नगरी में यह धोखाधड़ी का खेल कब तक चलेगा। लोकसभा चुनाव में अपनी करनी का परिणाम भुगतने के बाद भी भाजपा वालों को सद्बुद्धि नहीं आ रही है। खैर, जल्दी ही जनता इन लोगों का प्रदेश से सुपड़ा साफ करने की तैयारी में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version