खूंटी। पवित्र सावन महीने की पहली सोमवारी को खूंटी जिले के ऐतिहासिक बाबा आम्रेश्वरधाम सहित सभी मंदिर शिवमय हो गये। बाबा आम्रेश्वर धाम में 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन किया। भक्तों को सुरक्षा देने और उनके सहयोग के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों-कर्मियों के अलावा महिला पुलिस की तैनाती की गई है। समिति के एक सौ स्वयंसेवकों के अलावा एनसीसी के छात्र भी लगातार सेवा दे रहे हैं। धाम परिसर में 24 घंटे डॉक्टर और चिकित्साकर्मी तैनात हैं। जिले के वरीय अधिकारी लगातार धाम परिसर में नजर बनाये हुए हैं।
खूंटी के बाबा आम्रेश्वर धाम 25 हजार शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक
Previous Articleलगभग दो लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक किया
Next Article हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान हुआ शिवालय
Related Posts
Add A Comment