सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कुचाई थाना क्षेत्र के गौरांगकोचा में सोमवार की सुबह बिना नंबर प्लेट के अवैध बालू लदे ट्रैक्टर द्वारा कुचल दिए जाने के कारण बाइक सवार केशव चंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में उसकी बाईक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कुचलने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मो मुर्तजा अंसारी सदलबल मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को घेर लिया और इसकी सूचना ईचागढ़ थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची ईचागढ़ पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि जिले के आरक्षी अधीक्षक के निर्देश के बाद भी क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। किन्तु, इसपर रोक लगाना सम्भव नहीं हो पा रहा है।