कोडरमा। जिले के जयनगर प्रखंड के पथिक समिधा एचपी गैस ग्रामीण वितरक कार्यालय में एचपीसीएल के 50वीं वर्षगांठ पर सोमवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जयनगर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी कुमार, डॉ प्रमोद कुमार बर्णवाल, डॉ सुरेश राणा, जिप सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण यादव, मुखिया इरफान अंसारी, राजकुमार यादव और कौशर खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

शिविर में पथिक समिधा एचपी गैस ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर सह भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद मोदी ने कहा कि रक्तदान कीजिए और मानवता के हित में काम कीजिए। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। उन्होंने कहा कि यदि करनी हो जनसेवा तो रक्तदान है उत्तम सेवा। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी कुमार ने कहा कि नियमित रक्तदान से हृदय संबंधी स्वास्थ्य में सुधार होता है और जोखिम कम हो सकता है। यह रक्त की चिपचिपाहट को कम करता है। यह दिल के दौरे और स्ट्रोक को रोकता है। इसलिए रक्तदान अवश्य करें।

इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया राजकुमार यादव, मुखिया इरफान अंसारी, सुरेंद्र भाई मोदी, मुकुंद माधव, रामकुमार, रवि भूषण, राकेश कुमार, अशोक यादव, जहांगीर खान, शहंशाह खान सहित कई लोगों ने रक्तदान किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version