बोकारो। बोकारो समाहरणालय परिसर से शनिवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत तीर्थयात्रियों की बस को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद एवं जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इससे पहले उप विकास आयुक्त ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से लाभान्वित लाभुकों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी सकुशल तीर्थ यात्रा कर वापस आएं। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत 69 ईसाई धर्मावलम्बियों को गोवा भेजा जा रहा है। बस से इन्हें रांची स्थित हटिया स्टेशन भेजा जा रहा है, वहां विशेष ट्रेन द्वारा गोवा की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।

इस मौके पर पर्यटन विभाग के अमन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version