श्री बंशीधर नगर। विधायक भानू प्रताप शाही पर रमना थाने में एससी/एसटी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुआ है। रमना थाने में बहियार निवासी राजेंद्र उरांव ने एफआईआर दर्ज करायी है।
मामला विगत 20 जुलाई को भाजपा की ओर से रांची में आयोजित विस्तृत कार्यसमिति बैठक के दौरान विधायक श्री शाही द्वारा सार्वजनिक मंच से प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन के प्रति की गई टिप्पणी से जुड़ा है। श्री शाही के उक्त टिप्पणी के बाद से आदिवासी समुदाय में गुस्सा व्याप्त है, राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी इसे आदिवासी अस्मिता के साथ जोड़कर हमलावर हैं। राजेंद्र उरांव की ओर से विधायक भानू प्रताप शाही के विरुद्ध दिए गए आवेदन के अनुसार विगत 20 जुलाई को रांची में भाजपा के विस्तृत कार्यसमिति बैठक में विधायक भानू प्रताप शाही ने अपने संबोधन के दौरान सीएम हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण गट्टा पकड़ कर कुर्सी से उतारने की बात कहते हुए अपने कार्यकतार्ओं से भी बार बार हामी भरवाई है। जिसका प्रसारण इंटरनेट मीडिया के साथ साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मीडिया में भी हुआ है। आवेदक ने भी एक समाचार चैनल के एक्स प्लेटफार्म पर इसे देखा है। उन्होंने उक्त कृत्य आदिवासी सीएम को अपमानित करने के उद्देश्य से किया है। एक आदिवासी सीएम के संदर्भ में कही गई बातों से आदिवासी समुदाय आहत है और उसमें रोष व्याप्त है।