फारबिसगंज/अररिया। भारत नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12487/ 12488 सीमांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के वर्तमान कोच संरचना में परिवर्तन किया गया है। वही, इस ट्रेन से स्लीपर श्रेणी का एक कोच एवं सामान्य श्रेणी का एक कोच हटाकर उसकी जगह द्वितीय और तृतीय श्रेणी का वातानुकूलित कोच लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि सीमांचल एक्सप्रेस की नई कोच संरचना इस प्रकार होगी। जिसके तहत द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित (2एसी )के 2 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित (3rd एसी )के 4 कोच, एसी इकोनामिक क्लास के 2 कोच, स्लीपर क्लास के 7 कोच, जनरल कोच 5, दिव्यांग सह गार्ड यान एक और जनरेटर कोच एक कुल 22 कोच के साथ यह ट्रेन चलेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version