रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रिलायंस इंडस्ट्रीज झारखंड के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट ने मुलाकात कर विवाह का निमंत्रण पत्र भेंट किया। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी का विवाह 12 जुलाई, 2024 को मुंबई एंटीलिया में संपन्न होगा।

मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तारीख धीरे-धीरे नजदीक आ रही है। 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां एंटीलिया में शुरू हो चुकी हैं। ज्योतिषियों की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का दिन यानी 12 जुलाई बेहद शुभ और खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन रवि योग के कई सारे संयोग बनने जा रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version