कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुहर्रम के पवित्र अवसर पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह महीना हमें अन्याय के खिलाफ खड़े होने और समझौता न करने की शिक्षा देता है। उन्होंने सभी लोगों से शांति और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ने की अपील की।
ममता ने लिखा की पवित्र मोहर्रम का त्योहार अन्याय के साथ किसी भी तरह से समझौता नहीं करने की शिक्षा देता है। आइए हम सब मिलकर शांति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़े।
उल्लेखनीय है कि मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है और इसे चार पवित्र महीनों में गिना जाता है। इस माह में पैगंबर मुहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की कर्बला में शहादत हुई थी