कोलकाता। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का शुभारंभ आज यानी रविवार को हो रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। रविवार सुबह उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर लिखा- “आज रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान जगन्नाथ की कृपा से यह दिन सभी के लिए शांति, सौहार्द और समृद्धि लाए। आज पूरे बंगाल में लाखों लोग रथ उत्सव में शामिल होंगे। ऐतिहासिक महेश में (जहां हमने विरासत मंदिर का जीर्णोद्धार किया है), वहां एक विशाल सभा होगी। इस्कॉन कोलकाता में, मैं भगवान की यात्रा में शामिल होऊंगी। हम सभी दीघा के अपने नए जगन्नाथ धाम में अगले साल की रथ यात्रा का इंतजार करेंगे! जय जगन्नाथ!!!”
उल्लेखनीय है कि जगन्नाथ रथयात्रा के संदर्भ में कई कथाएं प्रचलित हैं। एक कथा के अनुसार एक बार देवी सुभद्रा ने अपने भाई श्रीकृष्ण और बलराम से नगर दर्शन की इच्छा प्रकट की, जिसे पूरी करने के लिए तीनों रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले, तभी से प्रति वर्ष रथयात्रा का आयोजन होता है।