कटिहार। कटिहार नगर निगम द्वारा बढ़ाये गए होल्डिंग टैक्स को लेकर कांग्रेस पार्टी 03 जुलाई को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

इस संदर्भ में कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि जबतक नगर निगम बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को कम नही करेगी तब तक यह लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से निरंतर जारी रहेगा। प्रेम राय ने कहा कि होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में पूर्व में भी धरना प्रदर्शन के माध्यम से हमनें सरकार को अल्टीमेटम दिया था। साथ ही राज्य सरकार के मंत्रियों को, सभी पार्टी के विधायक व विधान पार्षदों को भी इस विषय से अवगत कराया गया। इसके बावजूद बढ़े हुए टैक्स को वापस नही लिया गया।

प्रेम राय ने कहा कि इसी कड़ी में 03 जुलाई को सभी लोग दिनभर काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे तथा शाम पांच बजे शहीद चौक पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने सभी होल्डिंग टैक्स उपभोक्ता व कटिहार के सम्मानित नागरिक इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का अपील किया। प्रेम राय ने बताया कि इस मामले को लेकर जल्द ही पटना उच्च न्यायालय में एक रीट याचिका भी दाखिल करने पर विचार किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version