रांची। धुर्वा समेत रांची के अन्य इलाकों में अपराधियों का उत्पात जारी है। मंगलवार की देर रात झारखंड हाइकोर्ट और रांची सिविल कोर्ट में नियमित प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता सूरज किशोर प्रसाद के घर पर अपराधियों ने डकैती की कोशिश की। इन अपराधियों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गयी हैं। अधिवक्ता सूरज का घर धुर्वा में सेक्टर 3 में है। अपराधियों की आहट पाकर सूरज ने पीसीआर को फोन कर जानकारी दी। सूचना पाकर पीसीआर तुरंत उनके आवास पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देख सभी अपराधी भाग गये। इस पूरी घटना की लिखित जानकारी अधिवक्ता सूरज ने धुर्वा थाना में दी है।